शुक्रवार, 18 मार्च 2022

'भाभी जी घर पर हैं' के दरोगा हप्पू सिंह एक एपिसोड के लिए लेते हैं मोटी रकम, फीस जान हो जाएंगे हैरान http://ifttt.com/images/no_image_card.png

http://ifttt.com/images/no_image_card.png हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाने वाली योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) को इस शो में एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर जोड़ा गया था. इस शो के मेकर्स ने यह तय किया था कि अगर दर्शकों को हप्पू सिंह का किरदार पसंद आता है, तभी इसे जारी रखा जाएगा, नहीं तो इस किरदार को शो से हटा दिया जाएगा. लेकिन पहले ही दिन से हप्पू सिंह के किरदार को लोगों ने ऐसा पसंद किया कि यह किरदार इस शो का मुख्य हिस्सा बन गया.

हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाने वाली योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) को इस शो में एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर जोड़ा गया था. इस शो के मेकर्स ने यह तय किया था कि अगर दर्शकों को हप्पू सिंह का किरदार पसंद आता है, तभी इसे जारी रखा जाएगा, नहीं तो इस किरदार को शो से हटा दिया जाएगा. लेकिन पहले ही दिन से हप्पू सिंह के किरदार को लोगों ने ऐसा पसंद किया कि यह किरदार इस शो का मुख्य हिस्सा बन गया. from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood-happu-singh-or-yogesh-tripathi-per-episode-fees-of-bhabhi-ji-ghar-par-hain-4076698.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें