सोमवार, 14 मार्च 2022

कंगना रनौत के शो 'Lock Upp' में होने वाला है डबल धमाल, करण टेकर की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? http://ifttt.com/images/no_image_card.png

http://ifttt.com/images/no_image_card.png कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के 'लॉक अप' (Lock Upp) में टीवी जगत के फेमस एक्टर करण टेकर (Karan Tacker) हिस्सा ले सकते हैं. ऐसी खबर है कि वे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर 'लॉक अप' में एंट्री लेंगे. शो के लेटेस्ट एपिसोड में जेलर करण कुंद्रा ने दोनों टीमों को चुनौतियां दीं, जिसमें टीम ऑरेंज विनर रही. करण ने अपने साथी का जरूरी सपोर्ट न करने की वजह से, टीम ब्लू को काफी कुछ कहा था. फिलहाल, करणवीर बोहरा पर शो से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के 'लॉक अप' (Lock Upp) में टीवी जगत के फेमस एक्टर करण टेकर (Karan Tacker) हिस्सा ले सकते हैं. ऐसी खबर है कि वे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर 'लॉक अप' में एंट्री लेंगे. शो के लेटेस्ट एपिसोड में जेलर करण कुंद्रा ने दोनों टीमों को चुनौतियां दीं, जिसमें टीम ऑरेंज विनर रही. करण ने अपने साथी का जरूरी सपोर्ट न करने की वजह से, टीम ब्लू को काफी कुछ कहा था. फिलहाल, करणवीर बोहरा पर शो से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://hindi.news18.com/news/entertainment/tv-karan-tacker-wild-card-entry-in-kangana-ranaut-show-lock-upp-an-4067738.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें