रविवार, 20 मार्च 2022

'द कश्मीर फाइल्स' के Tax Free होने पर 'झुंड' की प्रोड्यूसर ने उठाए सवाल, बोलीं- 'हमारी फिल्म भी अच्छी है' http://ifttt.com/images/no_image_card.png

http://ifttt.com/images/no_image_card.png 'झुंड' (Amitabh Bachchan Jhund) की प्रोड्यूसर सविता राज हिरेमठ ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के टैक्स फ्री होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक लंबे फेसबुक पोस्ट में फिल्मों को टैक्स फ्री (Film Tax Free Rule) करने के नियमों के बारे में पूछा है. उनका कहना है कि उनकी फिल्म भी अच्छी थी और निचले तबके को ऊपर उठाने की बात करती हैं.

'झुंड' (Amitabh Bachchan Jhund) की प्रोड्यूसर सविता राज हिरेमठ ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के टैक्स फ्री होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक लंबे फेसबुक पोस्ट में फिल्मों को टैक्स फ्री (Film Tax Free Rule) करने के नियमों के बारे में पूछा है. उनका कहना है कि उनकी फिल्म भी अच्छी थी और निचले तबके को ऊपर उठाने की बात करती हैं. from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood-jhund-producer-raised-question-on-the-kashmir-files-tax-free-4079637.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें